शिवरीनारायण में श्रीसीताराम नाम बैंक में भक्तों ने जमा किए 1 अरब राम नाम

शिवरीनारायण,16 सितंबर 2024: भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर में स्थित अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में भक्तों ने मात्र 6 सालों में 1 अरब श्रीसीताराम नाम लिखकर जमा किए हैं।

श्री सीताराम नाम बैंक की स्थापना श्रीमणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या पुरी के श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज ने की थी। भगवान शिवरीनारायण मठ मंदिर के सर्वराकार राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दर दास जी महाराज ने बैंक के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया था।

बैंक के शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि उन्होंने 1965 से श्रीसीताराम नाम लिखना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि अब तक नगर के 727 भक्तों ने 99 करोड़ 86 लाख 36 हजार 383 श्रीसीताराम नाम लेखन जप किया है।

श्रीसीताराम नाम बैंक में शिवरीनारायण नगर सहित जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार सहित विभिन्न गांव के भक्तों का खाता है। बैंक में श्रीसीताराम नाम लेखन के बाद भक्तों को प्रणाम पत्र से सम्मानित किया जाता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]