रायपुर, 16 सितंबर (वेदांत सामाचार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सराहनीय पहल करते हुए वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं को छत्तीसगढ़ को बतौर सौगात मिले दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की नि:शुल्क सैर कराई. वंदे भारत एक्सप्रेस में पहली बार सफर कर रही बुजुर्ग महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही थी.
केवल वृद्धाश्रम की महिलाओं को ही नहीं बल्कि माना कैंप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं को भी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कराया गया. इनमें से एक छात्रा तो ऐसी थी, जो पहली बार ट्रेन का सफर कर रही थी. इनके साथ शामिल शिक्षक भी पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कर रहे थे. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में उन्होंने कहा कि वंदे भारत में सफर की खुशी का इजहार शब्दों में करना बहुत ही मुश्किल है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]