जांजगीर-चाम्पा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: आपरेशन मुश्कान के तहत 26 गुम बालक/बालिकाओं को बरामद किया गया

जांजगीर-चाम्पा, 16 सितंबर 2024: जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने आपरेशन मुश्कान के तहत 15 दिनों के भीतर जिले के 26 गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में थाना/चौकी स्तर पर टीमें गठित की गईं और अन्य राज्यों तथा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में पुलिस टीमें भेजी गईं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने गुम और अपहृत बालक/बालिकाओं की पतासाजी के लिए यह अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान, 04 बालक और 22 बालिकाएं सकुशल बरामद की गईं और उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया। प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने आपरेशन मुश्कान के तहत गुम और अपहृत बालक/बालिकाओं की पतासाजी के लिए हर संभव प्रयास किया है।