धमतरी । शहर में “माँ अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति” के संचालक दिलीप देवांगन को 12 महिलाओं के नाम पर लोन धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता चन्द्रकला निषाद ने दिनांक 14 सितंबर को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि दिलीप देवांगन ने 2017 से 2022 के बीच 12 महिलाओं को बुनाई मशीन प्रदान करने और प्रशिक्षण दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा धमतरी में खाते खुलवाए और उनके नाम पर 15,000-15,000 रुपये का ऋण निकाला।
चन्द्रकला ने बताया कि बुनाई मशीनें देने के बाद दिलीप देवांगन ने मशीनें वापस अपने पास रख लीं। जब महिलाओं को बैंक से लोन चुकाने के नोटिस मिले, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। आरोपी दिलीप देवांगन ने महिलाओं को लोन की रकम चुका देने का झूठा आश्वासन भी दिया, लेकिन अंततः 1,80,000 रुपये की धोखाधड़ी कर दी।
पुलिस कार्रवाई
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस ने बैंक से संबंधित दस्तावेज, नोटिस और पासबुक जब्त कर लीं और महिलाओं से ले जाई गई बुनाई मशीनें भी बरामद कीं। आरोपी दिलीप देवांगन को 15 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी का विवरण
नाम: दिलीप देवांगन
पिता: स्व. लक्ष्मीनारायण देवांगन
उम्र: 55 वर्ष
निवासी: ग्राम अछोटा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)
इस घटना से महिलाओं में आक्रोश है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
[metaslider id="347522"]