कोरबा। पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में प्रवेश प्रारम्भ है। (नैक द्वारा ग्रेड A+ प्रदत्त) विश्वविद्यालय के कोरबा जिला के अध्ययन केन्द्र प्रभारी जी. के. गढ़ेवाल ( 7489701037) ने बताया कि विभिन्न विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 तय की गई है,जिसका लाभ इच्छुक विद्यार्थी उठा सकते हैं। प्रवेश उपरांत अध्ययन केन्द्र (study center) शासकीय ई.वी.पी.जी. महाविद्यालय, कोरबा होगा।
प्रवेश के लिए आवेदन पत्र पुराना RTO / पुराना कलेक्टोरेट वर्तमान में NCC आफिस परिसर में जमा किये जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र में सहायक ईतवार सिंह 9753426206 से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
श्री गढेवाल ने बताया कि पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में B.A, B.Sc, B.Com, B.Lib, M.A., M.Sc (Maths+ Computer) M.A. Education M.A. Chhattisgarhi, M.Com, M.S.W., PGDCA, DCA, Dip. Yog, Dip. Psychology, Dip. Ramcharit Manas, GST विषय के लिये प्रवेश प्रारम्भ है।
[metaslider id="347522"]