Rakhi Sawant ने ढूंढी पाकिस्तान में Salman Khan के लिए बीवी, बोलीं- अब लवस्टोरी लिखी जाएगी..

Rakhi Sawant Proposes Hania Amir And Salman Khan For Marriage,27 फ़रवरी 2025: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है और आपको बता दे कि अक्सर वह अपने बयानों के चलते खूब विवादों में आती रहती हैं। पिछले लंबे समय से यह खबर आ रही है कि वह पाकिस्तान की बहू बनने जा रही है। इस समय वह दुबई में है और पिछले दिनों डोडी खान ने उनको डायमंड रिंग भी दी। जिसके चलते वह चर्चा में रही।

लेकिन अब इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। वह वायरल वीडियो में कहती है कि “सलमान भाई मैंने आपके लिए बीवी चुन ली है हानिया, सलमान भाई मेरे और हानिया मेरी भाभी पाकिस्तान से। हानिया बॉलीवुड में आए और सलमान खान के साथ फिल्म करें।”

राखी सावंत ने आगे कहा कि “बॉलीवुड ने सुन लिया, हानिया मेरी बहन आई लव यू। इंटरव्यू के शुरुआत में ही मैं अप्रोच किया कि हानिया को बॉलीवुड में आना चाहिए। सलमान खान के साथ में काम करें। अब यह शुरुआत हो चुकी है कि यह हानिया, दिलजीत और हनी सिंह आपस में वीडियो कर रहे हैं।” राखी ने आगे कहा कि “अब वो दिन दूर नहीं जब तुम सलमान खान के साथ हीरोइन बन कर आओगी। मैं भी सलमान खान से बात कर रही हूं। वो दुबई आ चुके हैं। मैं उनसे मिलने वाली हूं तो तुम्हारे बारे में बात जरूर करूंगी। मैं चाहती हूं कि हानिया लीड हीरोइन प्ले करें। जैसे बजरंगी भाईजान हिंदुस्तान पाकिस्तान पर थी हानिया के साथ में हिंदुस्तान पाकिस्तान की एक लव स्टोरी होनी चाहिए।”

राखी सावंत आगे कहती है कि “भारत से मेरे भाई जान सलमान और मेरी भाभी हानिया पाकिस्तान से। लेकिन यह सिर्फ फिल्मों में। लेकिन असल में भी कर लो तो कोई दिक्कत नहीं है। हानिया बहुत अच्छी है। सलमान भाई मैंने तो भाभी चुन ली है हानिया।”