छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों का बड़ा फैसला: कलेक्टर को हटाने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

रायपुर, 12 सितंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तहसीलदार को सस्पेंड करने के बाद प्रदेशभर के तहसीलदार भड़क गए हैं। राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने कलेक्टर नम्रता गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनको हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।

तहसीलदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने बताया कि तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित करने का फैसला न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो पूरे प्रदेशभर के तहसीलदार लामबंद होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जा सकते हैं।

इस मामले में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर तहसीलदार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें रखेंगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]