CG Railway News: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की जगह परिवर्तित मार्ग से चलाने का लिया निर्णय

बिलासपुर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द करने की वजह से भारतीय रेल को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में अब भारतीय रेल ने ट्रेनों को रद्द करने की बजाय नए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य करना शुरू किया है। जिसके तहत जिन क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक बिछाने का काम किया जाना है। वहां से पहले ट्रेनों के परिचालन को ही रद्द कर दिया जाता था लेकिन अब रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेनों को उनके निर्धारित स्थान से शुरू कर जिन क्षेत्रों में काम चल रहा है। उसे स्थान की बजाय परिवर्तित मार्ग से चलने का निर्णय लिया है।

इस व्यवस्था के तहत ट्रेनों को रद्द करने की स्थिति नहीं आएगी बल्कि उन्हें परिवर्तित मार्क से चलाया जाएगा रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को सुविधा होगी इस इस तरह से देख सकते हैं कि अगर किसी यात्री को बिलासपुर से रायगढ़ के बीच यात्रा करनी है लेकिन ट्रेन रद्द होने से उन्हें समस्या हो रही थी जिसके मध्य नजर अब भारतीय रेल ने स्थान पर एक्सप्रेस ट्रेनों को चलने का निर्णय लिया है, जिससे उक्त मार्ग पर यात्री यात्रा कर सकते हैं।

इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों को दूसरे मार्ग सेचलाया जाएगा जिससे हावड़ा से मुंबई जाने वाले यात्री अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच सकेंगे और ट्रेनों को भी रद्द नहीं करना पड़ेगा हालांकि यह व्यवस्था उम्मीद की जा रही है कि अगले साल खत्म हो जाएगी और ट्रेनों का परिचालन यथावत रूप से परिचालित हो सकेगा। इसके अलावा रेल ट्रैक बढ़ने से ट्रेनों को समय पर चलने में भी सुविधा होगी।

इसी कड़ी में संबलपुर रेल मंडल और चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लगभग 16 ट्रेन सितंबर से दिसंबर के बीच परिवर्तित मार्क से चलेगी जिसके कारण यात्रियों को थोड़ी समस्या होगी, हालांकि जिन ट्रेनों को परिवर्तित मांग से चलाया जा रहा है वे सभी साप्ताहिक ट्रेन है जिससे उम्मीद है कि यात्रियों को ज्यादा समस्या नहीं होगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]