बेमेतरा । बेमेतरा जिला के आम जन मानस जिनको स्वास्थ्य सुविधा की आवश्यकता है, उनको गुणवत्ता पूर्वक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डीएचओ डॉ बसोड़ द्वारा जिला अस्पताल,पीएचसी कुसमी,पीएचसी चंदनू , बेमेतरा ब्लॉक में उप स्वास्थ्य केंद्र चोरभट्टी , उप स्वास्थ्य केंद्र अमोरा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा स्थित एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तहत आईसीटीसी , एसटीआई क्लीनिक,लिंक ए आर टी, में मिलने वाले सुविधा ,दवाई, एचआईवी/एड्स की परामर्श जांच,सिफलिस जांच के साथ उपलब्ध जांच किट,विभिन्न रजिस्टर का मेंटेनेंस का बारीकी से निरीक्षण किया गया,वही जिला चिकित्सालय में स्थित जिला क्षय केंद्र, डीएमसी, टीबी मरीजों को दवाई वितरण आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें सस्पेक्टेड टीबी मरीजों के जांच, टीबी मरीजों को उपचार,के साथ उन्हें मिलने वाले सुविधा उपलब्ध की निरीक्षण, सफाई और केंद्र में संबंधित स्टाफ को समय पर उपस्थित होने निर्देश दिए, डीएचओ डॉ बसोड़ ने प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनू और कुसमी का निरीक्षण किया और प्रभारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार भी तकलीफ न हो इसलिए सभी स्टाफ को निर्धारित समय में अस्पताल पहुंचने निर्देशित किया गया,वही बेमेतरा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र अमोरा और चोरभट्ठी का भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ,उक्त केंद्रों में साफ सफाई, निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के साथ हर बुधवार को आउट रीच हेल्थ मेला लगाने के साथ डिलीवरी केस बड़ाने हेतु स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्ता पूर्वक सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया।
[metaslider id="347522"]