शांति लक्ष्मी जादू , डांस एवं सर्कस, की कलाकारी ने दर्शकों का जीता दिल….

खरसिया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरा में शांति लक्ष्मी जादू, डांस व सर्कस शो का प्रर्दशन चल रहा हैं। बता दें, पारंपरिक जादूगरों का पेशा एक सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा होता था, लेकिन बदलती सांस्कृतिक प्राथमिकताओं ने इस पेशे को धीरे-धीरे पीछे धकेल दिया है।आधुनिक समय में टेलीविज़न, इंटरनेट, और डिजिटल मीडिया जैसे नए मनोरंजन के साधनों ने जादूगरों के पारंपरिक शो की लोकप्रियता को कम कर दिया है।

लोग अब ऑनलाइन शो, वीडियो गेम्स, और फिल्मों के जरिए मनोरंजन की तलाश करते हैं, जिससे जादूगरों की मांग कम हो गई है। लेकिन इसी बीच बच्चों के मनोरंजन के लिए शांति लक्ष्मी जादू, डांस एवं सर्कस का शो ग्राम मुरा में प्रर्दशन हो रहा है । ओडिशा के कलाकार बाज अपने हुनर का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहें हैं । यह कार्यक्रम 12 सितंबर से 13 सितंबर तक चलेगा।जिसका समय रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक होता हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]