शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार

57 लाख रुपए बैंक खाते में फ्रीज

रायपुर । रेंज साइबर रायपुर की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी पी हरिकिशोर को चेन्नई के कांचीपुरम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कर्नाटक में भी मामला दर्ज है, और पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में 57 लाख रुपये होल्ड कराए हैं।

प्रार्थी रश्मि द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उन्हें शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 88 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया था। रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 14/24 के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें धारा 318, 4 (3-5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। जांच के दौरान आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई गई, जिससे आरोपी पी हरिकिशोर सिंह, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार, का पता चला। आरोपी चेन्नई में रहकर सिम कार्ड और बैंक खाते अरेंज करता था और पश्चिम बंगाल में अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी को अंजाम देता था।

आरोपी को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।