सक्ती, 10 सितम्बर 2024 । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा ने आज जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अन्तर्गत ग्राम कचन्दा निवासी विजय कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के सम्बंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम कर्रापाली निवासी भगतराम सहित अन्य 4 ग्रामवासी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण की मजदूरी राशि नही मिलने के सम्बंध में, तहसील सक्ती निवासी श्री सत्यनारायण ने जमीन के संबध में, तहसील जैजैपुर अंर्तगत ग्राम बेलकर्री निवासी राजकुमार ने शासकीय भूमि में प्रतिबंधित मौहा पेड़ को काटने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में, तहसील बाराद्वार अंर्तगत ग्राम पलाड़ीखुर्द निवासी श्रीमती हेमलता साहू पति संतोष साहू ने मनरेगा अन्तर्गत मशरूम उत्पादन शेड निर्माण करने के सम्बंध में, तहसील जैजैपुर अन्तर्गत ग्राम जुनवानी निवासी संतराम लहरे ने ग्राम जुनवानी में ग्राम पटेल नियुक्त करने के सम्बंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम संतगढ सखी सहेली स्व सहायता समूह द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान अमेराडीह महिला स्व सहायता समूह का बारदाने की राशि प्रदान करने के संबंध सहित अन्य आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है।
[metaslider id="347522"]