जशपुर,10 सितंबर 2024। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 27 नग गौ-वंश जप्त किया गया है, जिसकी कीमत 02 लाख 16 हजार रुपये है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुए ओडिशा राज्य की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में जगबंधु यादव, कार्तिक सिंह, छत्रमोहन यादव, अजय किस्पोट्टा, मेघनाथ राम और विद्याधर यादव शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस जनता की सूचना पर कार्रवाई करती है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैधानिक कार्य हो रही हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
[metaslider id="347522"]