पुलिस अधीक्षक ने 22 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं 03 गुड सेमेरिटन को किया सम्मानित

बलौदाबाजार, 10 सितंबर: पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 22 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं पुलिस की सहायता करने वाले तीन गुड सेमीरिटन को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में ग्राम भालूकोना में दो महिलाओं की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने वाली थाना लवन पुलिस टीम, जिन्होंने साइन लैंग्वेज विशेषज्ञों की मदद से सीरियल किलर तेजराम उर्फ कोंदा को गिरफ्तार किया, शामिल हैं।

इसके अलावा, ग्राम गिधौरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी शेख इरफान को गिरफ्तार करने वाली थाना गिधौरी पुलिस टीम एवं गुड सेमेरिटन, जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, को भी सम्मानित किया गया।

स्थाई वारंट तामीली में प्रशंसनीय कार्य करने वाली थाना भाटापारा ग्रामीण एवं थाना लवन पुलिस टीम को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कुल 41 स्थाई वारंट को तामील किया।

पुलिस अधीक्षक ने सभी सम्मानित होने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे ही सजगता एवं पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]