KORBA:भू विस्थापित किसानों का SECL कुसमुंडा खदान बंद आंदोलन

कोरबा,10 सितंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ किसान सभा और रोजगार एकता संघ ने एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू विस्थापित किसानों की लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण की मांग को लेकर 11 सितंबर को कुसमुंडा खदान बंद करते हुए कार्यालय में प्रदर्शन की घोषणा की है।

किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि भू विस्थापित रोजगार के लंबित प्रकरणों का निराकरण की मांग करते हुए थक गए हैं अब अपने अधिकार को छिन कर लेंगे। विकास के नाम पर अपनी गांव और जमीन से बेदखल कर दिए गए विस्थापित परिवारों की जीवन स्तर सुधरने के बजाय और भी बदतर हो गई है।

भू विस्थापित किसानों ने कहा कि 11 सितंबर को कुसमुंडा खदान बंद और कार्यालय घेराव प्रदर्शन में प्रभावित गांव के पीड़ित भू विस्थापित परिवार सहित शामिल होंगे। इस बार समस्याओं के समाधान तक अनिश्चित कालीन आंदोलन होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]