छत्तीसगढ़ के इस जिले मोमोज खाने से 10 लोग बीमार

धमतरी,10 सितंबर (वेदांत समाचार)। जिले में मोमोज खाने के बाद करीब 10 लोग बीमार पड़ गए। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। बीमार लोगों में से कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है।

खाद्य सुरक्षा की टीम ने मोमोज बनने के ठिकाने से 7 किलो सामग्री जब्त की है और सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है। जब्त सामग्री की रिपोर्ट आने तक मोमोज की दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है।

एक मरीज ने बताया कि 6 सितंबर को उन्होंने मोमोज खाया था, जिसके बाद उल्टी-दस्त होने लगा। दो दिनों तक घर पर इलाज चला, लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी फनेश्वर पिथौरा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलने पर अस्पताल में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना गया। उसके बाद मोमोज ठेले के पास जांच की गई और मोमोज के लिए सामग्री बना रहे घर में पहुंच कर सभी सामग्रियों को नष्ट करवाया गया है।