Vedant Samachar

CG NEWS: हेडमास्टर रहे बुजुर्ग के घर लूटपाट, दो बदमाश अरेस्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंगेली,27 फ़रवरी 2025(वेदांत समाचार) । लोरमी क्षेत्र में रिटायर्ड प्रधान पाठक के घर हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार कश्यप और तौहीद खान शामिल हैं, जो पहले भी कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रह चुके हैं।

पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम, सोने-चांदी के आभूषण और घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया है। यह घटना 18 फरवरी की रात ग्राम मसना में हुई थी, जब प्रधान पाठक द्वारिका प्रसाद वैष्णव और उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर घर में रखे करीब 10 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 3 लाख रुपये नकद लूट लिए गए थे।

आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर को बाहर से बंद कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और एडिशनल एसपी नवनीत छाबड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं। राजकुमार कश्यप वर्ष 2013 में जनशताब्दी ट्रेन हाईजैक कांड और 2014 में यूनियन बैंक रॉबरी में शामिल था। इन अपराधियों ने कोरबा, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों में भी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर इंदबानी मोड़, थाना सोम्मनी के पास घेराबंदी कर तौहीद खान को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और लूटे गए आभूषणों और नकदी का सुराग दिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, सोने-चांदी के गहने, 10 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article