रायपुर, 9 सितंबर (वेदांत सामाचार)। रेंज सायबर थाना रायपुर ने यूट्यूब विज्ञापन के जरिए मेडिकल रिप्रजेंटेटिव फ्रेंचायसी खुलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी शिव नारायण साहू को गिरफ्तार किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजन असपिलिया ने रेंज सायबर थाना रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूट्यूब पर वर्क फ्रॉम होम सर्च कर रहा था, जहां उसने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के संबंध में ऐड देखा। आरोपी शिव साहू और सुरेश कुंती सिंह ने प्रार्थी को फ्रेंचाइजी प्राप्त करने हेतु 14.30 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस की कार्यवाही
रेंज सायबर थाना रायपुर ने अपराध क्रमांक 2/24 धारा 420,34 पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर आरोपी शिव साहू को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुरेश कुंती सिंह पहले से ही जेल में निरुद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी – शिव नारायण साहू पिता स्व. मुनेश्वर साहू उम्र 44 वर्ष पता B 242 न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली ।
रेंज सायबर थाना की उपलब्धि
रेंज सायबर थाना के अपराध क्रमांक 14/24 में IT इंजीनियर के साथ हुई 88लाख की ठगी के मामले में अब तक 57 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है।
[metaslider id="347522"]