भिलाई के रलिया पुन्नी मोहल्ला में गणपति बप्पा की भव्य स्थापना, 10 दिनों तक चलेगा उत्सव

भिलाई बाजार, 8 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी के अवसर पर रलिया पुन्नी मोहल्ला में भगवान गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है। इस मौके पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और भक्तों ने बप्पा के दर्शन किए।

इस वर्ष की गणेश चतुर्थी की थीम “गणपति बप्पा मोरिया” है, जिसके तहत पूरा मोहल्ला गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भक्ति और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

आचार्य पंडित दुलारी जी महाराज और मुख्य यजमान पुन्नीलाल राठौर व ज्योति राठौर ने बताया कि इस वर्ष की गणेश चतुर्थी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

इस मौके पर मोहल्ले के लोगों ने बप्पा को भोग लगाया और आरती की। उत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]