Swine Flu in CG : स्वाइन फ्लू को लेकर बस्तर में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

Swine Flu in CG : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू व मंकी पॉक्स ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बस्तर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। हालांकि बस्तर में मंकी पॉक्स के कोई भी मामले अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन स्वाइन फ्लू के मामले जरूर मिल चुके हैं। स्वाइन फ्लू से एक मौत भी बस्तर में हो चुकी है।

हालात को देखते हुए सीएमएचओ संजय बसाख का कहना है कि मंकी पॉक्स के कोई भी मामले अब तक सामने नहीं आए हैं। हालांकि स्वाइन फ्लू के एक मामले सामने आए थे, जिसको ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इसके साथी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को ग्रामीण इलाकों में तैनात किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि स्वाइन फ्लू मंकी पॉक्स के बीमारी पर पूरी तरीके से नजर बनाए हुए हैं। अगर कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसको तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया जाएगा, ताकि समय रहते इस बीमारी से निपटा जा सके। स्वाईन फ्लू का सिमटम्स सर्दी, बुखार, बदन दर्द होता है। इस बीमारी को लेबोरेट्री के माध्यम से ही पुष्ट किया जा सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से बस्तर में अलर्ट जारी कर रखा है।