कोरबा में गणेश चतुर्थी की धूम: वृंदावन के प्रेम मंदिर के स्वरूप में बना पंडाल

कोरबा,07 सितम्बर(वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के कटघोरा में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। जय देवा गणेश उत्सव समिति द्वारा वृंदावन के प्रेम मंदिर के स्वरूप में एक भव्य पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल को कोलकाता के 20 कारीगरों ने एक महीने में 3000 बांस और थर्माकोल से तैयार किया है। पंडाल में भगवान गणेश की 21 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान होगी, जो पुणे के दगडूसेठ हलवाई के रूप में हैं। इसके अलावा रूद्र रूप में हनुमान जी और राधा रानी कृष्णा की प्रतिमा भी विराजमान होंगी।

पंडाल की विशेषता

  • वृंदावन के प्रेम मंदिर का स्वरूप
  • 3000 बांस और थर्माकोल से बनाया गया
  • 20 कारीगरों ने एक महीने में तैयार किया
  • भगवान गणेश की 21 फीट ऊंची प्रतिमा
  • पुणे के दगडूसेठ हलवाई के रूप में गणेश की प्रतिमा
  • रूद्र रूप में हनुमान जी और राधा रानी कृष्णा की प्रतिमा

थनौद के मूर्तिकारों का योगदान

  • थनौद के मूर्तिकार ने गणेश की प्रतिमा बनाई
  • थनौद गांव के मिट्‌टी के गणेश की पांच राज्यों में मांग रहती है
  • थनौद गांव के कलाकारों का कहना है कि कटघोरा का राजा पुणे के स्वरूप दगडूसेठ हलवाई का अंतिम रूप दिया गया है
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]