बिलासपुर: पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन, सीएनजी और इलेक्ट्रिकल वाहन चार्जिंग स्टेशन जल्द होगा शुरू

बिलासपुर, 06 सितंबर 2024: पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद आज इसका विधिवत उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर संभाग डॉ संजीव शुक्ला ने किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार बासु और मुख्य महाप्रबंधक रिटेल सेल्स टी एन सुंदर राजन मौजूद रहे।

नवीनीकरण के बाद पेट्रोल पंप में सीएनजी, फास्ट इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और फ्री नाइट्रोजन जैसी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। यह पंप 24 घंटे खुला रहेगा और यहां इंडियन ऑयल के सभी उत्पाद और सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि यह पंप शहर के सभी पंपों से आगे है और यहां भरोसे और गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छी सेवाएं दी जाती हैं।

इस मौके पर बिलासपुर सेल्स ऑफिसर सुरेंद्र यादव, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही सेल्स ऑफिसर अंकित साखरकर, पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और शहर के विभिन्न डीलर भी मौजूद रहे।