“मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर जशपुर एवं पत्थलगांव क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति”

रायपुर,6 सितबर (वेदांत समाचार)।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर और पत्थलगांव क्षेत्र में सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना में जशपुर क्षेत्र में 2.36 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 39 लाख 79 हजार रुपये और पत्थलगांव क्षेत्र में 8.70 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ 98 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा पत्थलगांव क्षेत्र में अन्य सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए भी स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने जिले में विकास की एक रूपरेखा बनाई है और उस पर काम करना शुरू कर दिया है। स्कूल और छात्रावास भवनों के निर्माण, सिंचाई व्यवस्था के लिए एनीकट, व्यपवर्तन, जीर्णोद्धार और लाइनिंग कार्य, जलाशय, सीसी लाइनिंग कार्य, मुख्य और शाखा नहर के मरम्मत, पुराने पक्के कार्यों का सुधार, तालाब निर्माण, सड़कों का निर्माण, अस्पतालों के निर्माण सहित डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति आदि कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं।