छत्तीसगढ़: शिक्षकों की कमी से परेशान बच्चे, कलेक्टर के पास पहुंचे

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के आलिवारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला के हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों की कमी से परेशान हैं। बच्चों ने कलेक्टर के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने तीन दिन के अंदर शिक्षक व्यवस्था ठीक ना होने पर स्कूल में धरना प्रदर्शन और ताला जड़ने की बात कही है।

https://twitter.com/Sujata1978/status/1831151706723279029?t=Z3_LxhFiIah9zXj7aVi0qg&s=19

बच्चों का आरोप है कि डीईओ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। जिला प्रशासन ने दो दिन के अंदर शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वाशन दिया है।

बच्चों की मांग

बच्चों ने ज्ञापन में लिखा है कि अगर तीन दिन में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होगी तो स्कूल में धरना प्रदर्शन करेंगे और ताला लगा देंगे। बच्चों का कहना है कि वे शिक्षकों की कमी से बहुत परेशान हैं और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

प्रशासन का आश्वाशन

जिला प्रशासन ने बच्चों को आश्वाशन दिया है कि दो दिन के अंदर शिक्षकों की व्यवस्था कर दी जाएगी। डीईओ ने कहा है कि बच्चों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है और उन्हें कानून अपने हाथ में नहीं लेने की बात समझाइ गई है।