नारायणपुर, 06 सितंबर (वेदांत सामाचार)। जिला नारायणपुर से फूलसिंह कचलाम इंटरनेशनल ट्राइबल डे 2024 में सामिल होने के लिए ,आदिवासी समन्वय मंच भारत, निमंत्रण पत्र भेजा है।
12 से 13 सितंबर में हिमाचल प्रदेश में होने वाले कान्फ्रेस में देश भर के अलग अलग राज्यो से आदिवासी नेतृत्व करने वाले लीडर इस कान्फ्रेस में गुजरात , ओडिशा , महाराष्ट्र , तेलगाना , एमपी, आंध्र प्रदेश, पंडूचेरी , केरल , राजस्थान ,कर्नाटक , छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी देशों भूटान , नेपाल bhrama, इंडोनेशिया सयुक्त राष्ट्र अमेरिका से भी 3000 से भी अधिक लोग सामिल होगे जिसमे आदिवासी बहुल इलाकों की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया जायेगा । इसी दिन 13 सितंबर को सयुक्त राष्ट्र संघ यूएनओ द्वारा घोषित अंतर राष्ट्रीय आदिवासी अधिकार दिवस मनाता है ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]