0.इस बीच अमित कटारिया, ई-गवर्नेंस पुरस्कार -24 से सम्मानित किए जाएंगे।
रायपुर,03 सितम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईएएस अमित कटारिया पांच वर्ष की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में ज्वाइनिंग के बाद सीएस अमिताभ जैन से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दो दिन बाद 05 बैच के आईएएस रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे। उनके बाद इनके अतिरिक्त 02 बैच के आईएएस डॉ.रोहित यादव भी लौट रहे।इस बीच अमित कटारिया, ई-गवर्नेंस पुरस्कार -24 से सम्मानित किए जाएंगे। 27वे नेशनल ई गवर्नेंस अवार्ड 3-4 सितंबर को मुंबई में दिए जाएंगे।कटारिया को ग्रामीण विकास विभाग में क्षेत्राधिकारी कार्यस्थल निगरानी और निरीक्षण-प्रबंधन आनलाइन प्रणाली विकसित करने के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा। कटारिया ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव रहे हैं। इस वर्ष देशभर कुल 16 अफसर सम्मानित किए जाएंगे।
[metaslider id="347522"]