कुसमुंडा खदान में उतरे CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा, उत्पादन में अभिवृद्धि, डिस्पैच में तेजी के निर्देश

0.साईडिंग, हॉल रोड का निरीक्षण , भविष्य की रणनीति पर दिशानिर्देश जारी

कोरबा,02 सितम्बर (वेदांत समाचार)।एसईसीएल सीएमडी आज तड़के कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे । डिस्पैच व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए वे गेवरा साईडिंग पहुंचे । उन्होने हॉल रोड , कोल परिवहन मार्ग आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये । तदन्तर वे डिपार्टमेंटल पैच गए तथा खनन गतिविधियों का मुआयना किया । नीलकंठ पैच में उत्पादन की समीक्षा करते हुए उन्होने अभिवृद्धि के निर्देश दिये ।

सीएमडी डॉ मिश्रा ने आने वाले दिनों विशेष रणनीति बनाकर उत्पादन में बढ़ोतरी लाने को कहा । उन्होने डिस्पैच व्यवस्था पर भी एरिया कोर टीम से चर्चा की तथा निर्देश दिये ।

CMD’s Mine visit continues for 2nd day, reaches Gevra Mega mine, reviews production activities, emphasizes on planning to meet targets

CMD Dr. P S Mishra reached Gevra mega Mine today, noon. He went to the view point and inspected Mining activities. He visited production and OB patches and reviewed operations. Discussing the mine plan, CMD SECL focused on strategy to extract and depatch Coal as per targets set for the month and ongoing Quarter.

He instructed Area team to ensure that, the best arrangements are in place for evacuation of Coal from the Mine. Korba District has received one of the highest rainfalls in recent years, this monsoon and on that, Dr. Mishra directed Gevra team to take all precautions and measures for efficient operations in rainy days.