KORBA NEWS:एसईसीएल गेवरा खदान में अधिकारी – कर्मचारी के साथ मारपीट, सामने आई निजी कम्पनी की गुंडागर्दी

कोरबा,01सितम्बर (VEDANT SAMACHAR)। एसईसीएल की गेवरा खदान में बीती रात्रि के विभागीय असिस्टेंट मैनेजर (ई एंड एम ) होपसन मांचे और कर्मचारी संदीप यादव के साथ निजी कंपनी केजेसीएल के ड्राइवर– कर्मचारियों द्वारा मारपीट की शिकायत सामने आई है । मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात्रि पंप हाउस से पाइप लाइन चेक करते हुए होपसान मांचें (असिस्टेंट मैनेजर , ई एंड एम ), संदीप यादव ( कैटेगरी 1) , आलोक मिश्रा (कैटेगरी 4) और ड्राइवर कमलेश ऊपर तरफ जा रहे थे । इस बीच टूटे हुए पाइप की मरम्मत कार्य के लिए रुकना था,,m लेकिन रास्ते में रुकावट न हो इस कारण गाड़ी को केजेसीएल के कैंप के पास खड़ा कर दिए।

उसके बाद एक कैंप के अंदर से मेंटेनेंस वैन में तीन चार लोग बहुत तेजी से आए और एस ई सी एल के कर्मचारियों के एकदम नजदीक आकर रोके। जिसके बाद बहस शुरू हुई और निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा इनके साथ बदसलूकी किया गया परंतु निजी कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा अपने कर्मचारियों को डांट डपटकर भगाया गया । इस के उपरांत जब एस ई सी एल के कर्मचारी अपने काम में लग गए तो थोड़ी देर बाद जब संदीप यादव खाना खा रहे थे तभी अचानक से तकरीबन 8 से 10 लोग मारपीट करने लगे। जिस दौरान स्टील के पानी बोतल से उनके ऊपर हमला किए जाने की वजह से सिर में गंभीर चोटें सामने आई हैं ।

उन्हें एस ई सी एल के विभागीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एवम उनके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं । पूरे मामले में एस ई सी एल के तीनों चारों अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज की जा रही है और मारपीट केजेएसएल कंपनी के कामजी पटेल , अजय कुमार पटेल , पप्पू हेल्पर व अन्य साथियों के द्वारा किया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल दीपका पुलिस घायल कर्मचारी का बयान दर्ज किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर एच एम एस नेता एस एम मंसूरी ने कड़ी निन्दा करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]