भारतीय कुष्ठ निवारण संघ कात्रेनगर का किया भ्रमण,मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
जांजगीर चांपा 31 अगस्त 2024 (वेदांत सामाचार)।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री टंक राम वर्मा ने शनिवार को भारतीय कुष्ठ निवारण संघ सोंठी आश्रम कात्रेनगर का भ्रमण किया एवं सरस्वती शिशुमंदिर चांपा में विधाभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने भारतीय कुष्ठ निवारण संघ कात्रेनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा करना नारायण सेवा के समान है।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय कुष्ठ निवारण संघ परिसर का भ्रमण करते हुए जरूरतमंद कुष्ठ रोगियों को ट्राईसाइकिल का वितरण किया और रक्षा सूत्र बांधते हुए फल वितरित किए। इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान कुष्ठ आश्रम सोंठी कात्रेनगर में निवासरत हितग्राहियों से भेंट करते हुए और आत्मीयता के साथ मिलते हुए उनका हालचाल जाना। उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आपके बनाये सभी उत्पाद जनसामान्य के लिए उपयोगी है।
मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि प्राचीन काल में कुष्ठ रोगियों से एक दूरी बनाकर लोग रहा करते थे लेकिन आज के परिवेश में यह भेदभाव कम होता जा रहा है। शासन के द्वारा इनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे इस परिसर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा। संघ के सदस्यों द्वारा मन लगाकर सभी की सेवा की जा रही है। इसमें निस्वार्थ सेवा जो की जा रही है वह हम सबके लिए प्रेरणा पुंज है। इस दौरान उन्होंने मंदिर में सिद्धि विनायक भगवान के दर्शन किए और संघ के संस्थापक श्री सदाशिव गोविंद कात्रे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पदमश्री दामोदर राव बापट की स्मृति में उन्हें याद कर नमन किया।
इस दौरान चिकित्सालय का अवलोकन करते हुए डॉक्टर से चर्चा की। संघ सदस्यों ने आश्रम में बाउंड्रीबाल निर्माण करने की बात रखी जिस पर मंत्री श्री टंकराम ने संबंधित स्थल पर जाकर मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विद्याभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले , गुलाब चंदेल, सुधीर देव , इंजी रवि पांडेय ,उपसंचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे, एस डी एम चांपा श्री नीर निधि नंदेहा एवं संस्था के प्रबंधकारिणी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]