Bilaspur Breaking : आरक्षक ने थाने में ही किया जहर सेवन, निजी हॉस्पिटल में से लड़ रहा जिंदगी और मौत से

बिलासपुर.31 अगस्त (वेदांत समाचार) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर आरपीएफ कंट्रोल में पदस्थ एक आरपीएफ आरक्षक ने सुसाइड करने के उद्देश्य से जहर पी लिया है. जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ये जहर अवधेश कुमार तिवारी नामक के आरक्षक ने आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर के बाथरूम में जाकर पिया.

सूत्रों के मुताबिक पार्किंग के किसी विवाद के चलते उन्हें बिलासपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने सस्पेंड किया था. लल्लूराम ने इस पूरे मामले में आरपीएफ अधिकारियों का पक्ष जानने बिलासपुर पोस्ट के निरीक्षक, बिलासपुर कमांडेंट और आईजी तक से संपर्क किया. लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका.

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग एरिया में उक्त आरपीएफ स्टॉफ ने गाड़ी खड़ी की थी. जिसके बाद वहां लॉक लगा दिया गया. स्टॉफ के वापस आने पर उसने अपना परिचय दिया, लेकिन पार्किंग स्टॉफ ने लॉक नहीं खोला. जिसके बाद वहां तू-तू-मैं-मैं हुई और आरपीएफ स्टॉफ ने एफआईआर करने की बात कही. ये पूरा मामला पार्किंग ठेकेदार ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाया और इसकी शिकायत की. जिसके बाद कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी को ये बताया. जिसके बाद स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया गया और उसकी हाजरी बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट में लगाने के आदेश दिए. सूत्रों के मुताबिक स्टॉफ बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.