दंतेवाड़ा,30 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले में 29 अगस्त को संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समस्त प्राचार्यो की समीक्षा बैठक रखी गई थी। इस समीक्षा बैठक में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में समीक्षा की गई। 27 विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं 11 विद्यालय के परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत रहे उन विद्यालयों के प्राचार्यों से निराशाजनक परीक्षा परिणाम का कारण जानते हुए विद्यालयों में परीक्षा परिणाम सुधारने एवं अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के संबंध में सुझाव व जानकारी दी गई। बैठक में हाई,हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों द्वारा विद्यालय की कई समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं जिले के हाई, हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहें।
[metaslider id="347522"]