जांजगीर-चाम्पा : धीवर समाज ने पैसे के गबन की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से की

जांजगीर, 29 अगस्त (वेदांत सामाचार)। धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग के पूर्व अध्यक्ष सुन्दर लाल धीवर पिता स्व कार्तिक राम धीवर ग्राम-अमोदा द्वारा धीवर समाज के समाजिक बन्धुओं द्वारा संचित अंशदान लगभग 5890300 (अन्ठावन लाख नब्बे हजार तीन सौ रुपए) का गबन एवं भ्रष्टाचार किया गया है! जिसकी शिकायत आज दिनांक 27 अगस्त मंगलवार को पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश लहिमोर (सक्ति), पूर्व महासचिव दिलीप धीवर (ग्राम -गोधना), पूर्व महासभा कार्यकारणी सदस्य बलराम धीवर (ग्राम -अवरीद) द्वारा एवं वर्तमान पदाधिकारियों महासभा, रेंज, केन्द्र के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा से किया गया। समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व अध्यक्ष ने सामाजिक पैसों का इस्तेमाल अपने निजी स्वार्थ के लिए किया है एवं हिसाब किताब मांगे जाने पर समाज के वर्तमान पदाधिकारियों के ऊपर कानूनी केस उसके द्वारा किया गया है! सामाजिक पैसों के हुए दुरूपयोग की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर जांजगीर चाम्पा से करते हुए पूर्व अध्यक्ष सुन्दर लाल धीवर के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की गई है! इस दौरान धीवर समाज के सामाजिक पदाधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित थे जिसमें विशेष रूप से वर्तमान अध्यक्ष देवव्रत भीष्म, संरक्षक आर.एल.धीवर, महासचिव वेदप्रकाश धीवर, कोषाध्यक्ष महावीर धीवर, उपाध्याय जगदीश धीवर, सहसचिव बंशीलाल धीवर, रेंज अध्यक्ष नवागढ़ भागीरथी धीवर, रेंज अध्यक्ष कोसमंदा अनिल धीवर, रेंज अध्यक्ष लोहर्सी अमृत लाल धीवर, रेंज अध्यक्ष जैजैपुर भूनेश्वर धीवर, रेंज अध्यक्ष बलौदा विशेषर धीवर, धनश्याम धीवर, चैतराम धीवर, अशोक जलतारे, मुरली धीवर, राजेश धीवर, नवीन भीष्म, शत्रुहन धीवर, मनभावन धीवर, प्रकाश धीवर, गोपाल धीवर, रामकुमार धीवर, अजय लहिमोर, रामनारायण धीवर, अनंदराम धीवर, शिव धीवर, ताराचंद धीवर, छत्रपाल धीवर, संतोष धीवर सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे!

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]