नईदिल्ली,27 अगस्त: दिलीप ट्रॉफी 2024 का 5 सितंबर से आगाज होगा. इससे पहले एक अहम खबर सामने आई हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक पहले राउंड से बाहर हो गए हैं. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी है. जडेजा टीम बी के लिए खेलने वाले थे. लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है. सिराज और उमरान बीमार होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. लिहाजा इनकी जगह नवदीप सैनी और गौरव यादव को मौका दिया गया है.
तेज गेंदबाज सिराज को टीम बी में शामिल किया गया था. लेकिन वे अब बीमार होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे. टीम बी में सिराज की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. नवदीप अनुभवी गेंदबाज हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. नवदीप टीम बी में अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलेंगे. अगर नवदीप के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं. वहीं 2 टेस्ट और 11 टी20 भी खेले हैं. वे लिस्ट ए में 101 विकेट और फर्स्ट क्लास में 184 विकेट ले चुके हैं.
उमरान की जगह गौरव को टीम सी में मिली जगह
उमरान मलिक की बात करें तो वे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सी का हिस्सा थे. उमरान भी बीमार हैं. लिहाजा वे नहीं खेल पाएंगे. उमरान की जगह गौरव यादव को टीम सी में जगह मिली है. गौरव ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 141 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए के 23 मैचों में 48 विकेट ले चुके हैं. गौरव अब सूर्यकुमार यादव और गायकवाड़ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे.
दिलीप ट्रॉफी 2024 अपडेटेड टीम –
भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन.
भारत सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर.
[metaslider id="347522"]