जिले के गौ सेवा गतिविधि परिवार ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, फोड़ा दही हांडी

आज कृष्णमयी हुआ पूरा देश। सभी मातायें अपने बच्चों में राधे कृष्ण की छबि देख रही हैं। नन्हें बच्चे बांसुरी बजा रहे । छोटी छोटी राधा नृत्य कर रही हैं। बहुत मनमोहक वातावरण बन गया है । पीताम्बरी धारण किये बच्चे जगह जगह दौड़ रहे हैं।
इस प्रकार के आयोजनों से हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनता की महानतम छबि दृष्टिगोचर होती है। आज पश्चिमी सभ्यता के चकाचौंध में भी बच्चे अपने संस्कृति को नहीं भूले हैं। यही तो हमारे संस्कृति की महानता है।

जिले की संयोजक लालिमा जायसवाल का कहना है कि गौ सेवा गतिविधि परिवार हर संभव प्रयास करती है कि अपने संस्कृति का कोई त्योहार/पर्व अछूता न रहे।

इसी तारतम्य में बालको क्षेत्र के सेक्टर 5 में भी कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूम धाम से मनाया गया । श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था के सह सचिव दौलत राम सोनी एवं मां गौरी बाल गणेशोत्सव समिति के महिलाएं सहयोगी रहीं।