MGM विद्यालय बालको में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

कोरबा, 25 अगस्त (वेदांत सामाचार)। एमजीएम विद्यालय बालको में प्री प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने राधा कृष्ण एवं यशोदा माता के रूप में शानदार रंगारंग प्रस्तुति देकर जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय प्रांगण को गुब्बारे व मटकियों से सजाया तथा मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी का आनंद उठाया।

जन्माष्टमी अंधकार के अंत और बुरी शक्तियों को जड़ से उखाड़ने के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है यह उत्सव मना कर बच्चों ने यह संदेश दिया कि जीवन का हर पल जश्न मनाने के लिए है जितना अधिक जीवन में जश्न मनाएंगे उतना ही आनंद की अनुभूति होगी ।बच्चे राधा कृष्ण के रूप में पारंपरिक परिधान में बहुत ही सुंदर मनमोहक लग रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था की स्वर्ग पृथ्वी पर उतर आया है और ईश्वर विद्यालय प्रांगण में नृत्य कर रहे हैं। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम हमें सर्वधर्म समभाव की शिक्षा देती है ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थी गण उपस्थिति थे और उत्सव का आनंद उठा रहे थे।