अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

नई दिल्ली,25 अगस्त (वेदांत समाचार)। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में अग्रवाल समाज के 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। यह समारोह दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के सानिध्य और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई।

संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में 100 से अधिक वरिष्ठजनों की प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें से कुछ की उम्र 100 वर्ष से भी अधिक थी। यह पहल समाज के बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान को प्रकट करने का एक प्रयास था। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संगठन द्वारा आगामी 10 नवंबर को अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्रवाल समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही 15 दिसंबर को कुलदेवी महालक्ष्मी के वरदान दिवस को मनाने का निर्णय भी लिया गया है।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने संबोधन में अग्रवाल समाज के इस प्रयास की सराहना की और समाज में प्री-वेडिंग शूट की कुप्रथा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सुझाव दिया कि अग्रवाल समाज की धर्मशालाओं को सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपयोगी बनाया जाए। इस विचार का समर्थन करते हुए स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा कि वे इन धर्मशालाओं में छात्रों को श्रीमद भगवद गीता का ज्ञान देने के लिए भी तैयार हैं।

कार्यक्रम में सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय महामंत्री गिरीश मित्तल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का संदेश भी पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।