SECL की इस भूमिगत खदान को मिली 5 स्टार रेटिंग

बैकुंठपुर 27 मई (वेदांत समाचार) कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव तथा कोल कंट्रोलर के आंकलन की व्यवस्था से युक्त कोयला खदानों की स्टार रेटिंग की ताजी सूची जारी कर दी गयी है। इसमें एसईसीएल की भूमिगत खदानों ने अव्वल प्रदर्शन किया है। कोल कंट्रोलर द्वारा अनुशंसित पाँच सितारा रेटिंग वाले खदानों में एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र की चरचा माईन ने अपना स्थान बनाया है। यह रेटिंग वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर 17 मई 2021 को जारी की गयी है जिसमें कोलइण्डिया लिमिटेड के अनुषंगी कम्पनियों की 172 भूमिगत खदानों तथा 169 खुली खदानों को सूचीबद्ध किया गया है। उपरोक्त सूची में कुल 36 भूमिगत खदानों को 4 स्टार रेटिंग दी गयी जिसमें एसईसीएल की 9 खदानें शामिल हैं, वहीं 3 स्टार रेटिंग वाले 64 भूमिगत खदानों में एसईसीएल की 28 खदानें शामिल हैं। कम्पनी की गेवरा, दीपका, कुसमुण्डा, मानिकपुर एवं महान-।। खुली खदानों को 4 स्टार रेटिंग मिली है।

इस सफलता पर एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन की ओर से सीएमडी ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त/कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।