Bilaspur News: नाले के पास चला बुलडोजर, कलेक्टर के निर्देश पर हटाए गए अतिक्रमण

बिलासपुर, 24 अगस्त (वेदांत समाचार): कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जेसीबी से नाले पर खड़ी दीवारों को गिराया गया. कलेक्टर ने कहा, नाले की सीमा पर कई जगह अतिक्रमण की शिकायत आई है.

शहर से होकर गुजरने वाले गोकने नाला का संपूर्ण रूप से सीमांकन करने को कहा है. सीमांकन के बाद नाले को पक्का बनाया जाएगा और किनारे नया सड़क विकसित जाएगा, ताकि लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे.

कलेक्टर ने घुरू में मौके पर पहुंचकर नाले के मार्ग का अवलोकन किया. बेजा कब्जाधारियों द्वारा अतिक्रमण कर ऊंची दीवार खड़ी कर दिए जाने के कारण नाले तक नहीं पहुंच पाए. कलेक्टर ने नाले की जमीन पर खड़ी दीवार और निर्मित सड़कों को जमींदोज करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान तिफरा हाई टेक बस स्टैंड के रेनोवेशन कार्य का भी जायजा लिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]