TMKOC: क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अब्दुल ने कह दिया अलविदा?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक है. शो की सफलता का मुख्य श्रेय शो की कास्ट को जाता है. हालांकि ये शो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थीं कि शो में अब्दुल का रोल करने वाले शरद सांकला ने शो को छोड़ दिया है. ऐसे में अब अब्दुल ने इंटरनेट पर चल रही ह्यूमर पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन सभी बातों को अफवाह कहा है.

शरद सांकला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी और मई 2024 में उनके बाहर निकलने की बातों को झूठा कहा है. शरद सांकला ने कहा “नहीं, खबर बिल्कुल झूठ है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और शो का हिस्सा हूं. शो में स्टोरीलाइन ऐसी है जहां मेरा रोल नहीं है, लेकिन बहुत जल्द अब्दुल वापस आ जाएगा. यह स्टोरीलाइन का हिस्सा है. यह इतना प्यारा और लंबा चलने वाला शो है और मैं अपने रोल अब्दुल की वजह से जाना जाता हूं. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.”

शरद ने इंटरव्यू में कहा, “मैं शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता. प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे लिए एक परिवार की तरह है और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं.” उन्होंने कहा, “ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे मैं कभी ये शो छोड़ दूं. शो जब तक चलता रहेगा तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा. ऐसे में शो के फैन्स के लिए ये बहुत खुशी की बात है.” पिछले कुछ सालों में शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट और जेनिफर मिस्त्री समेत कई अन्य लोगों ने शो छोड़ दिया है. इन सभी ने शो के असित कुमार मोदी पर हैरसमेंट का आरोप लगाया है.

क्यों उड़ी ऐसी अफवाह?

शरद सांकला के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की अफवाह शो की स्टोरी लाइन की वजह से उड़ी है. शो में उनका किरदार अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी से गायब हो जाता है. कहानी में दिखाया गया है कि अब्दुल का बर्थडे होता है, लेकिन सोसायटी के सदस्य भूल जाते हैं. ऐसे में वो बहुत खराब महसूस करता है और वो गायब हो जाते हैं. अब्दुल के गायब होने की वजह से सोसायटी वाले परेशान हो जाते हैं और उन्हें ढूंढते हैं.