विनोद उपाध्याय
कोरबा/हरदी बाजार, 23 अगस्त (वेदांत सामाचार)। शासकीय हाई स्कूल आमगाँव में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 21 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल पटेल जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री पंकज धुरवा जी ने अपने उद्बोधन कहा की छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की गई है निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने में मदद करती है बल्कि पंख रूपी साइकिल मिल जाने से शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए सहायक होती है जो बेटियों की शिक्षा की राह को आसान बनाती है इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमगांव सरपंच श्रीमती बृजकुंवर कंवर,सराई सिंगार सरपंच श्रीमती राकेश निशु राज,अनामिका कंवर, बजरंग यादव संयोजक आईटी सेल कटघोरा विधानसभा,नरेंद्र अहीर महामंत्री भाजयुमों मंडल हरदी बाजार,श्याम राठौर मंडल अध्यक्ष धर्म सेना हरदी बाजार विजय जायसवाल,प्राचार्य एल.के.डहरिया ,व्याख्याता संतोष कुमार श्रीवास ,श्रीमती लक्ष्मी पटेल जी,श्रीमती मंजूषा तिर्की ,शकुंतला देशलहरे ,अतिथि शिक्षक कु.नेहा कुर्रे ,पूर्व माध्यमिक शाला प्राचार्य श्री आर. के. यादव ,सीएससी श्री पूनम अहीर एवं विद्यालय के सभी लाभान्वित छात्राएं एवं उनके पालकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राम कुमार यादव द्वारा किया गया।
[metaslider id="347522"]