एयरपोर्ट पर धड़ाम से गिरा यात्री, हिल-डुल नहीं रहे थे हाथ-पांव, CISF के जवानों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो…

नई दिल्ली। आजकल मौत कब और कहां दस्तक दे दे, कुछ नहीं कहा जा सकता। इन दिनों साइलेंट हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोशल मीडिया पर आपने देखा और सुना होगा कि जिम करते समय, बैठे-बैठे, कुछ खाते या चलते-चलते ही व्यक्ति अचानक से जमीन पर गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है। ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो नीचे गिर गया। हालांकि सीआईएसएफ की टीम ने सूझ-बूझ से उनकी जान बचाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

CISF के जवानों ने ऐसे बचाई जान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली के इंदिया गांधी एयरपोर्ट पर एक यात्री अचानक सीने में तेज दर्द की वजह से फर्श पर गिर जाता है। इस घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद CISF के जवानों ने पीड़ित यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिससे उसकी जान बच गई। CISF ने जानकारी दी की, यात्री का नाम यात्री अर्शिद अयूब है, जो बुधवार की सुबह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से श्रीनगर की फ्लाइट के लिए रवाना हो रहा था। फिलहाल अयूब को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]