राष्ट्रपति मुर्मु गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और एकता कौशल विकास केंद्र का करेंगी दौरा

गुजरात,27 फ़रवरी 2025/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुजरात के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच आज गुरुवार सुबह राष्ट्रपति प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।

गांधीनगर में दो दीक्षांत समारोहों में भाग लेंगी राष्ट्रपति मुर्मु

वह स्मारक के प्रमुख आकर्षणों के साथ-साथ एकता नगर परिसर का भी दौरा करेंगी। गुजरात की अपनी यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति अहमदाबाद और गांधीनगर में दो दीक्षांत समारोहों में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति कच्छ जिले के प्रतिष्ठित स्थानों का भी दौरा करेंगी

इसके अलावा राष्ट्रपति कच्छ जिले के प्रतिष्ठित स्थानों का भी दौरा करेंगी। बताना चाहेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को अपना चार दिवसीय गुजरात दौरा शुरू किया है। 26 फरवरी को वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा सहित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

वहीं बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एकतानगर स्थित वीवीआईपी सर्किट हाउस में भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के साथ नर्मदा जिले पहुंचे राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, एसएसएनएनएल के चेयरमैन मुकेश पुरी, लेफ्टिनेंट कर्नल के.पी. सिंह, जिला कलेक्टर एस.के. मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे एवं अन्य उच्च अधिका रियों ने उनका स्वागत किया।