KBC 16 Exclusive: ब्रेन ट्यूमर के बाद भी नहीं थम रहे थे ताने, क्या राजस्थान की नरेशी मीना बनेंगी इस सीजन की पहली करोड़पति ?

सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को अपनी पहली कंटेस्टेंट मिल गई हैं, जो जल्द ही एक करोड़ के सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगी. हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नरेशी मीना की. अगर नरेशी मीना एक करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब देती हैं तो वो अमिताभ बच्चन के शो के सीजन 16 की पहली करोड़पति बनेंगी. लेकिन अब तक इस बारे में चैनल या कंटेस्टेंट की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि इस खास मौके पर टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में नरेशी मीना ने अपने ब्रेन ट्यूमर के बारे में कुछ बड़े खुलासे किए.

साल 2020 को नरेशी मीना की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई जब नरेशी को पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. उन्होंने कहा, “जब मुझे ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता चला तब मुझे लगा कि मेरे साथ ही ये क्यों हो रहा है. लेकिन इस लड़ाई में मेरे परिवार ने मेरा खूब साथ दिया. मैं अपने माता, पिता और भैया के साथ रहती हूं. मेरा ट्यूमर का ऑपरेशन तो हो चुका है. लेकिन आज भी थोड़ा ट्यूमर मेरे ब्रेन में है. दरअसल ये ऑपरेशन इतना मुश्किल था कि अगर डॉक्टर पूरा ट्यूमर निकालते तो मेरी जान को खतरा हो सकता था और इसलिए उन्होंने ज्यादातर ट्यूमर निकाला और उसके बाद मेरी प्रोटोन ट्रीटमेंट करनी शुरू की. अब भी हर दो-तीन महीने में हम चेक करते रहते हैं कि वो ट्यूमर बढ़ा है या उसी साइज में है.”

इस दौरान नरेशी ने आगे कहा, “मेरे मम्मी पापा ने हमेशा मेरा साथ दिया है. लेकिन मेरा साथ देने के लिए उन्हें समाज से हर समय ताने सुनने को मिले हैं. जब मैं पढ़ रही थी तब मोहल्ले के लोग मेरे माता-पिता से पूछते थे कि वो मुझे ज्यादा क्यों पढ़ा रहे हैं? अब जब मुझे ट्यूमर हुआ तब भी हमारा साथ देने के बजाए हमारे इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों ने मेरी मां और पापा को ताने कसे. वो मेरी मां से कहते थे कि अगर मेरी समय पर शादी हो जाती तो उन्हें मेरी बीमारी के इलाज के लिए किसी से कर्ज लेना नहीं पड़ता या फिर अपने गहने गिरवी नहीं रखने पड़ते, क्योंकि शादी के बाद मैं किसी और का सिरदर्द बन जाती और मेरा इलाज कराना उनकी जिम्मेदारी नहीं होती. लेकिन मेरे माता-पिता ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया.”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]