कोरबा,20 अगस्त (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्टेडियम रोड में स्थित दुकान की स्थिति दयनीय हालत में है। ना तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र में ध्यान दे रहे हैं और नहीं नगर पालिक के जिम्मेदार अधिकारी।
एक दुकानदार ने हमारे संवाददाता को बताया कि इतनी खराब है कि हमारे दुकानों मे पूरा पानी सीपेज से छत भी गिर जा रहा है एवं दुकान के सामने पूरा कीचड़ से लथपथ हो गया है जो की हमारे दुकान पर काफी असर पड़ रहा है। समदाता को एक दूसरे दुकानदार ने बताया नल की भी सुविधा नहीं है.
एवं साफ सफाई भी नहीं होती हैं ।जिसके कारण बदबू रहती है। परिणाम स्वरुप आने जाने वाले ग्राहकों ने भी हमारी दुकानों में आना छोड़ दिया है। राजेश अग्रवाल ने बताया कि स्थिति यहां तक आ गई है कि हम दुकानों का किराया भी नहीं पटा पा रहे हैं वहीं आए दिन हम नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करते रहते हैं.
लेकिन इस समस्या का हल अभी तक नहीं हुआ है। और हम हर महीने नगर निगम कोरबा को जो निर्धारित टैक्स है उसे जमा करने मजबूर हैं । एक दुकानदार ने कहा कि हम महापौर महोदय और आयुक्त महोदय से निवेदन करते कि हमें उचित सुविधा नहीं दिया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]