मुस्लिम जमात खाना में फहराया गया तिरंगा

कोरबा,18 अगस्त (वेदांत समाचार)- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्नी मुस्लिम के द्वारा मदरसा अशरफिया में 8 बजे व जमात खाना पुरानी बस्ती कोरबा में सुबह 9 बजे फहराया गया तिरंगा कार्यक्रम में मदरसा के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया , ध्वजारोहण सुन्नी मुस्लिम जमात के सरफरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी व सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने किया सुन्नि मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक ने कहा कि भारत 15 अगस्त को आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इसी दिन वर्ष 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत को अंग्रेजी दास्‍ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और हमें भाषा, क्षेत्र, धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और हमारे सांस्‍कृति और सामाजिक मूल्‍यों को संजोकर रखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप में सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी ,सेकेट्री सैय्यद असफाक अली , ऐहसान खान ,अख़्तर सिद्दीकी,जाहिद खान ,वकील खान ,जामा मस्जिद के ईमाम साहब व मोअजीम साहब व आदि लोग उपस्थित रहे ।