ई-श्रम कार्ड को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया बड़ा गिफ्ट…जानिए क्या है ख़ास

अगर आप भी ई-श्रम कार्ड होल्डर हैं और आपके भी बैंक खाते में कुछ नहीं आया है तो हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, सरकार ने ऐलान किया है कि ई-श्रम कार्ड योजना के तहत असंगिठत क्षेत्र से जुड़े 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अब 3,000 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी. यही नहीं योजना के तहत दो लाख रुपए का जीवन बीमा व किसी भी ई-श्रम कार्ड होल्डर के आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. यही वहीं अगर किसी ई-श्रम कार्ड होल्डर की एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को सभी लाभ दे दिए जाएंगे. 

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

ई-श्रम कार्ड योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपको ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए सबसे पहले आप सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए ई-श्रम पोर्टल पर जा सकते हैं.