कोरबा, 15 अगस्त । एमजीएम विद्यालय बालको में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ ।विद्यालय प्रांगण देश प्रेम के रंग से रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था ।इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन ने ध्वजारोहण कर परेड व ध्वज को सलामी दी। परेड कमांडर हेड ब्वॉय कुणाल ,हेड गर्ल पलक , आयुष वर्मन ,आयुषी मेजरवार थे ।फ्लूट कमांडर शबीना कुरेशी व बैंड कमांडर लक्ष्य वांटू था।
तत्पश्चात बच्चों द्वारा पी टी ड्रील का प्रदर्शन किया गया एवं अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें पुलवामा अटैक आकर्षण का केंद्र रहा।विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए असली स्वतंत्रता क्या है? इस बारे में बतलाया व अनेकता में एकता भारत की विशेषता है, इस पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात सभी को धन्यवाद देते हुए मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व पालक वृंद बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन नीलम राठौर द्वारा किया गया।
[metaslider id="347522"]