अगर आप महंगे एयर कंडीशन खरीदने के लिए बजट नहीं जुटा पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इसके दो कारण हैं दोनों कारण की व्याख्या हम पूरे तरीके से इस पोस्ट में करेंगे आपको मायूस नहीं होना पड़ेगा.मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान बताया.
पहला अंदेशा यह है कि महज अगले 15 से 20 दिनों के भीतर पूरे देश भर में मानसून हावी हो जाएगा. महंगे AC खरीदने के जगह आप आसानी से कूलर के सहायता से भी हल्के गर्मी का सामना कर सकेंगे. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से देशभर में कई जगह बारिश होना शुरू हो जाएगी.
एयर कंडीशन ले सकते हैं अब रेंट पर.
दूसरा प्रारूप या है कि कई कंपनियों ने अब एयर कंडीशन को रेंट पर देना शुरू कर दिया है जिसके वजह से लोग गर्मियों में एयर कंडीशन खरीदने के बजाय महज सस्ती कीमत पर रेंट लेकर काम चला सकते हैं.
Rentpelelo.com वेबसाइट के अनुसार आप 1.5 टन का एयर कंडीशन महज ₹541 के मंथली चार्ज पर ले सकते हैं. यह किसी भी तरीके से आपके आने वाले ईएमआई से कम होगा.
देना पड़ेगा सिक्योरिटी डिपॉजिट कंपनी के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार किराए पर एयर कंडीशन लेने के लिए आप को न्यूनतम ₹6500 का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.
इसमें सबसे बढ़िया बात यह है कि कंपनी आपके एयर कंडीशन को केवल किराए पर नहीं देगी बल्कि उसके मेंटेनेंस का भी ख्याल खुद रखेगी. कंपनी आपके घर पर इसे इंस्टॉल करेगी और जब भी आप चाहे आप यह से कंपनी को वापस लौटा सकते हैं.
[metaslider id="347522"]