दिल्ली: 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट! लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली,14 अगस्त (वेदांत समाचार)। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के सदस्य दिल्ली में आत्मघाती हमला करने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये हमले स्वतंत्रता दिवस के आसपास हो सकते हैं, जब सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद रहता है।

बता दें कि दिल्ली के अलावा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, कठुआ में देखे गए दो संदिग्ध व्यक्तियों के दिल्ली की ओर मूवमेंट की आशंका जताई गई है, जिनके पास हथियार भी होने की संभावना है। इन संदिग्धों के दिल्ली की तरफ बढ़ने और वहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है।

विशेषकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों और अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के अलावा, दिल्ली में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं, ताकि किसी भी संभावित हमले को नाकाम किया जा सके।

कश्मीर के मुकाबले शांत समझे जाने वाले जम्मू क्षेत्र में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। कठुआ, डोडा, उधमपुर और राजौरी जैसे जिलों में भी सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। एजेंसियों का मानना है कि आतंकी दिल्ली पर हमला करके यह संदेश देना चाहते हैं कि राजधानी अभी भी उनकी पहुंच से दूर नहीं है।

सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों ने बीते कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी है और कई हमलों को विफल करने में सफलता पाई है। इस बार भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं ताकि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]