Janjgir: पशुओं को खुरहा-चपका रोग से बचाने विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन 30 सितम्बर तक

जांजगीर-चांपा 14 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के पशु पालकों के गौवंशीय, भैंसवसीय प्रजातियों में पशु स्वास्थ्य एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सघन खुरहा-चपका टीकाकरण कार्यक्रम 15 अगस्त 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक जिले के समस्त विकासखण्डों में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियो तथा गौसेवको, पीआईडब्ल्यू, पशुधन मित्र आदि के द्वारा आयोजित किया जाएगा।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.ए.एल.सिंह ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित पशुओं के मुँह एवं जीभ में छाले बन जाते है जिसके कारण लार का गिरना एवं चारा चबाने में कठिनाई होती है एवं पैर के खुरो के मध्य घाव बन जाता है जिससे पशु लंगडा कर चलता है, तेज बुखार, दूध उत्पादन में कमी, शारीरिक कमजोरी आदि लक्षण दिखाई देते है। उक्त टीकाकरण कार्यक्रम में जिले के लगभग सवा तीन लाख पशुधनों को जिलें के समस्त विभागीय अमले के गठित 45 टीकाकरण दलों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिये जिला स्तर पर मानीटरिंग हेतु कंट्रोल रुम एवं जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उसी प्रकार विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण के पूर्व ग्रामों में व्यापक प्रचार प्रसार एवं मुनादी कराते हुये शत प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जावे तथा पशु पालकों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने अभियान में शामिल करने कहा है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें द्वारा जिले के समस्त पशु पालकों से अपने पशुओं में टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है।